बेहद खूबसूरत है गुजरात का सुदर्शन सेतु, देखिए तस्वीरें

लगभग 978 करोड़ रुपये की लागत से बना ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज कच्छ की खाड़ी और ओखा में बेट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाला सबसे लंबा पुल है.

इस ब्रिज के बन जाने से द्वारकाधीश मंदिर दर्शन के लिए आने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा.

सिग्नेचर ब्रिज के लोकार्पण के पहले पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना किया.

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को सम्मानित किया.

इसके बाद अरब सागर पर बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' को राष्ट्र को समर्पित किया.

बता दें कि ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाला यह ब्रिज वास्तव में बहुत खूबसूरत है. यह ब्रिज रात के समय भी दूर-दूर तक दिखाई देगा. 

इस पुल के पैदल यात्री के कॉरिडोर पर हर दस मीटर पर गीता ज्ञान की नक्काशी, पत्थर की शिलाओं पर धार्मिक जानकारी की नक्काशी बनी है.

इस ब्रिज के मुख्य स्पान की दोनों तरफ कर्व शेप का 150 मीटर ऊंचाई वाला पिलर बना है. जिसपे मोर पंख की डिज़ाइन बनी है.

इसके अलावा पैदल जाने वाले दर्शनार्थियों को धूप से बचाने के लिए ऊपर कवर शेड के रूप में एक मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाया गया है.

आज पीएम ने अरब सागर पर बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' को राष्ट्र को समर्पित किया.

बताते चले कि सुदर्शन सेतु को देश का सबसे लंबा सिग्नेचर ब्रिज कहा जा रहा है,.