UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सिविल इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2023 है.
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सिविल इंजीनियर के अलावा, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड, असिस्टेंट कॉस्ट अकाउंट्स आफिसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. इसके अलावा, कैंडिडेट्स को निर्धारित अनुभव भी मांगा गया है.
UPSC Recruitment 2024: महिलाओं को नहीं देना होगा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. किसी भी समुदाय की महिला/ SC/ST/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. फीस का भुगतान SBI की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा या फिर Visa/Master/Rupay/Credit/Debit Card/UPI भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है.
ये भी पढ़े: Article 370 Box Office Day 2: फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन