UP Police Exam Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस नीरज को उत्तर कुंजी भेजने वाले मथुरा के रहने वाले एक आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
बलिया का रहने वाला है नीरज यादव
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी नीरज यादव बलिया का रहने वाला है. नीरज मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था, उसने नौकरी छोड़ रखी थी. एसटीएफ ने अभ्यर्थियों को व्हॉट्सएप पर सवालों के जवाब भेजने वाले आरोपी नीरज यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस नीरज को उत्तर कुंजी भेजने वाले मथुरा के रहने वाले एक आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
एसटीएफ कर रही जांच
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नीरज यादव को मथुरा निवासी एक युवक ने ये उत्तर कुंजी भेजी थी. पुलिस अब उसकी तलाश में मथुरा में दबिश दे रही है. गिरोह का सरगना कौन है? उसको पेपर के प्रश्न कहां से मिले? इन सभी के सवाल फिलहाल अनसुलझे हैं. पुलिस के साथ मुख्य रूप से एसटीएफ प्रकरण की जांच कर रही है.