सोमवार के दिन करें ये उपाय, बनी रहेगी महादेव की कृपा
सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की विधिवत पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन कुछ खास उपाय को करने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष का दान करना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन उपवास करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
सोमवार के दिन जरूरतमंद को दान करना चाहिए. इस दिन सफेद चीजों मिश्री, दूध, दही, चावल, कपड़ा, मिठाई का दान करना शुभ माना गया है.
सोमवार के दिन भगवान शिव को बेल पत्र, दूध, फल और फूल चढ़ाना बेहद शुभ होता है. इससे महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है.
सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ नमः शिवाय; मंत्र का जाप करें. इससे आपकी कई परेशानियां दूर होती हैं और भाग्य चमकने लगता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)