Delhi Liquor Scam: आज भी ED के समक्ष पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन-निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, फिर भी ईडी समन भेज रही है. आप ने कहा, रोज समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करे. आप ने आगे कहा, हम आईएनडीआई गठबंधन नहीं छोड़ेंगे.

मोदी सरकार (Modi Government) इस तरह दबाव ना बनाए. इससे पहले सीएम केजरीवाल 6 समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. सीएम ने हमेशा इन नोटिस को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था. सीएम केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था. मामला कोर्ट में जाने के बाद ईडी ने 14 फरवरी को फिर से समन कर 26 फरवरी को उन्हें बुलाया था.

ईडी के आरोप पत्र में केजरीवाल का नाम 

बता दें, आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. एजेंसी ने कहा है कि आरोपी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे. ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया था. उधर आप आबकारी घोटाले को फर्जी करार देती रही है. आप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है.

ये भी पढ़े: देश के इस राज्य को मिलेगा पहला रेलवे स्टेशन, जिसकी PM मोदी आज रखेंगे आधारशिला

Latest News

योगी सरकार ने लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देकर बनाया रेकार्ड: डा दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में...

More Articles Like This