Mahashivratri Vrat 2024: महाशिवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maha Shivratri Vrat 2024: शिवभक्‍तों का सबसे बड़ा त्‍योहार महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को मनाई जाएगी. इस त्‍योहार को फाल्‍गून मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस बार की महाशिवरात्रि बहुत खास है, क्योंकि इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. इसके अलावा भी कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. इस पावन अवसर पर लोग भगवान शिव की विधि विधान से पूजा के साथ ही व्रत रखते हैं.

ज्‍योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले लोगों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. छोटी सी भी गलती आपके व्रत को अधूरा कर सकती है. यदि आप भी महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने वाले हैं, तो जान लें कि व्रत के दौरान क्या फलाहार करना चाहिए और क्या नहीं…

व्रत में करें इन चीजों को सेवन

ज्‍योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि के व्रती लोग व्रत के दौरान सेब, केला, संतरा, अनार आदि का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर की ऊर्जा बनी रहती है और भूख भी महसूस नहीं होता. इसके अलावा व्रती लोग धनिया, जीरा, और सौंफ का भी सेवन कर सकते हैं. व्रत के दौरान पानी का सेवन किया जाता है. इस दिन अन्न का अत्यंत संयम रखा जाता है, जबकि कुछ विशेष प्रकार के व्रत भोजन जैसे कि साबूदाना खिचड़ी या फलाहार का सेवन किया जा सकता है.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और अर्चना की जाती है, जिसमें शिवलिंग का जलाभिषेक और प्रार्थना जरूर की जाती है. महाशिवरात्रि के व्रत में आप ठंडाई का सेवन कर सकते हैं. व्रत के दौरान ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है. साथ ही आप कुट्टु के आटे से बनी हलवा, पूरी या पराठा खा सकते हैं.

इन चीजों का न करें सेवन

  • महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले लोग भूल से भी नमक, लहसुन-प्याज का सेवन न करें.
  • व्रत के दौरान किसी भी तरह के अनाज जैसे- चावल, गेहूं, जौं, बाजरा, मक्का आदि को नहीं खाया चाहिए. मूंगफली, चना, राजमा, मटर आदि भी नहीं खाना चाहिए.
  • व्रत में मांसाहारी भोजन से दूर रहना चाहिए.
  • शिवरात्रि के दिन अल्कोहल यानी शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Vastu Tips for New Work: नया बिजनेस शुरू करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, मिलेगी सफलता

 

 

Latest News

IPL 2025 DC Vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 DC Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 32वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स...

More Articles Like This