सुल्तानपुरः यूपी के सुल्तानपुर से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां तेलंगाना से आई श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए. तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है, उनका उपचार चल रहा है.
वाराणसी से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना से आई श्रद्धालुओं को वाराणसी के काशी विश्वनाथ का दर्शन कराकर बस अयोध्या ले जा रही थी. इसी दौरान सोमवार की सुबह जयसिंहपुर के करौदी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई. हादसे के बाद सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.
24 श्रद्धालु घायल
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. घायलों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. बस में 38 लोग सवार थे. इनमें से 24 घायल हो गए. कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बस का स्टेयरिंग जाम होना बताया जा रहा हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि यह बस आज सुबह वाराणसी से चलकर अयोध्या के निकली थी. तभी सुल्तानपुर के पास यह हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि बस की स्टेयरिंग जाम हो जाने की वजह से चालक उसे मोड़ नहीं सका और बस पलट गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.