Pankaj Udhas Death: फिल्मी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज निधन हो गया. उन्होंंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. पंकज उधास को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज उधास के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है.
अनुभवी गज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। pic.twitter.com/rCyLWrDOYx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
फेमस गजल गायक पंकज उधास ने एक से बढ़कर एक गजलों को गाया था. उनके गजल आज के समय में भी लोगों की जुबां पर है. सिंगर को पदमश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. सिंगर के निधन की खबर सामने आने के बाद कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि पंकज उधास हम सबके बीच नहीं रहे. पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था.
जानकारी दें कि पंकज उधास को ‘चिट्ठी आई है’ से काफी लोकप्रियता मिली थी. सिंगर के कई गजल लोगों की जुबां पर आज भी हैं. पंकज उधास की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही थी. इस बीच आज उन्होंने सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.