Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखी गई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 100 अंक की गिरावट लेकर 73,044.81 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कोई ख़ास उछाल नहीं देखने को मिला. यह 73,092.26 अंक के हाईएस्ट इंट्रा-डे लेवल तक ही गया. दिन के अंत में सेंसेक्स 352.67 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790.13 के लेवल पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) 90.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ. निफ़्टी-50 की 37 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 12 के शेयर हरे निशान में बंद हुए.
आज के टॉप लूजर्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स के शेयर में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. पेंट कंपनी का स्टॉक 3.90 प्रतिशत फिसलकर 2868.40 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ. ग्रासिम इंडस्ट्रीज की पेंट मार्केट में एंट्री की घोषणा के बाद एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा टाटा स्टील, टाइटन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए;
आज के Top Gainers
दूसरी ओर, एल एंड टी का शेयर 2.36 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. इसके साथ ही पावर ग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफ़सी बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर भी बढ़त में दिखें.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार में बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और आईटी कंपनियों के शेयरों में फिसलन की वजह से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें :- Video: इस वजह से किसान को मेट्रो में सवार होने से रोकना पड़ा भारी, पर्यवेक्षक बर्खास्त