Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. आज यानी 27 फरवरी को बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है. फिलहाल निफ्टी 11.85 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,110.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 51.95 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,725 के आसपास कारोबार करते दिखा.
प्री-ओपन में सुस्त शुरुआत
बात करें प्री-ओपन में बाजार की तो, आज शेयर बाजार की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 72,640 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. वहीं, निफ्टी 90.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,122.05 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की गिरावट देखने को मिल सकती है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर भी दिख सकता है. बात करें ग्लोबल मार्केट की तो डाओ 62 अंक गिरकर और नैस्डैक 20 अंक गिरकर बंद हुआ. जापान बाजार का निक्केई नए लाइफ हाई पर पहुंच गया. डॉलर की बाता करें तो यह इंडेक्स लगातार आठवें दिन फिसलकर 103.70 पर रहा. वहीं कच्चा तेल 1 प्रतिशत चढ़ा, ब्रेंट $82 के पास है.
शेयर बाजार के लिए आज अहम डेटा
आज बाजार की नजर US का Q4 GDP डेटा पर रहेगी. इसके साथ ही आज यूएस का जनवरी का पर्सनल कंजंप्शन एक्सपेंडिचर डेटा भी आ सकता है. इसी के साथ कई रिटेल कंपनियों के परिणाम आने वाले हैं. यूरोप में फरवरी का सीपीआई डेटा भी आज फोकस में रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता