UP Politics: यूपी में बड़ा खेला! समाजवादी पार्टी में फूट, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा विधायक

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: आज सुबह से उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी में बड़ी फुट देखने को मिल रही है. बता दें कि सपा के टिकट पर विधायक बनी अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव में तीखी बहस बाजी हुई है. वहीं, इससे पहले सपा विधायक मनोज पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. माना जा रहा है कि मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा विधायक

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. शाम चार बजे वोटिंग खत्म होगी. इससे पहले समाजवादी पार्टी में कलह देखने को मिल रहा है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया सूत्रों की माने तो यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पांडे की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडे हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे. PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे फैसला ले रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा विधायक मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

नहीं चाहिए आपका वोट

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच बहस हुई. सूत्रों के अनुसार, पिछली नाराजगी पर बातचीत में बहस हुई. अखिलेश यादव ने गुस्से में पल्लवी पटेल से कहा कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए. बताते चले कि पल्लवी पटेल ने अब तक वोट नहीं डाला है और थोड़ी देर में मतदान के लिए विधानसभा पहुंच सकती हैं.

 

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This