महाशिवरात्रि पर घर लाएं ये चीजें, सुख-समृद्धि का होगा वास
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
महाशिवरात्रि पर लोग उपवास कर शिव-शक्ति की पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस दिन शिव जी से जुड़ी कुछ चीजों को घर लाने से भगवान शिव भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं. आइए जानते हैं...
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर घर में शिवलिंग लाने से वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर नंदी की प्रतिमा घर में लाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. आप इस मूर्ति को तिजोरी में रख सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर घर में एक मुखी रुद्राक्ष जरूर लाएं. एक मुखी रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप होता है. इसे सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर घर में बेलपत्र जरूर लाएं. ये शिव जी को अत्यंत प्रिय है. इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि पर घर में महामृत्युंजय यंत्र जरूर लाएं. ये बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. इसकी नियमित पूजा करने से रोग, दोष, आर्थिक तंगी दूर होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)