Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग सुबह से जारी है. इस बीच क्रॉस वोटिंग की भी खबर सामने आई है. आज ही समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया. अब माना जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मनोज पाण्डेय की बात सीएम योगी आदित्यनाथ से कराई है.
बीजेपी ने सपा पर कसा तंज
इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह केवल एक नमूना है. लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… उन्हें (अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं.
#WATCH समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं…" pic.twitter.com/JhIMzzmKcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
जानकारी दें कि विधानसभा में मनोज पांडेय के नाम के सारे नेमप्लेट को हटा दिया गया है. इसी के साथ सपा कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर मनोज पांडेय के नाम पर कागज चिपकाकर नाम छिपा दिया गया है.
दयाशंकर सिंह ने कही ये बात
वहीं, मनोज पांडेय के इस्तीफा के बाद यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनकी बात सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से कराई है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उनका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं… राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे… pic.twitter.com/cKxTDswJ23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
मनोज पांडेय ने सपा प्रमुख को लिखा खत
जानकारी दें कि मनोज पांडेय ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि आपने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. मैं मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.” आपको बता दें कि मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं. वो अखिलेश सरकार के दौरा कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से जारी है. यह मतदान शाम के 4 बजे तक होगा. मनोज पांडेय के इस्तीफे से इतर सपा विधायक अभय सिंह ने आज की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर भगवान राम की तस्वीर पोस्ट की थी. इसी के साथ सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने वोट देने से पहले कहा कि मैं अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनकर ही वोट करुंगा.
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में बड़ा खेला! समाजवादी पार्टी में फूट, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सपा विधायक