Karnal: मंगलवार की दोपहर करनाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते समय सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन की जद में आने से एक महिला हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दवा लेने की जा रही नीलम
जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान 38 वर्षीय हेड कांस्टेबल नीलम को बुखार आ रहा था. वह दोपहर करीब डेढ़ बजे लाइन पार कर रामनगर से दवा लेने जा रही थी. इसी दौरान अचानक उसका फोन आ गया.
जब वह फोन उठाने लगी तो उसका ध्यान दूसरी तरफ से आ रही सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन पर नहीं गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की साथी महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि नीलम उनके साथ ही करीब 14 साल पहले जीआरपी में भर्ती हुई थी. कई वर्षों से जीआरपी करनाल में ही तैनात थी, वहीं इस दौरान नेवल में बच्चों को पढ़ाने के लिए भी जाया करती थी.
इकलौते बेटे के सिर से छिना मां का साया
महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि मृतका नीलम कैथल के पाई गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी शेरगढ़ टापू में हुई थी. इस शादी से उसके एक लड़का भी है, जो अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता है और उसका आज पेपर भी था. इस घटना ने इकलौते बेटे के सिर से मां का साया छीन लिया. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पहले नीलम के भाई व मां की मौत हो चुकी है. उसके पिता भी उसी के पास रहते थे. पति कोर्ट में टाइपिस्ट है.
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया
करनाल जीआरपी थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल नीलम की वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन की जद में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.