PM Modi Tamil Nadu Visit: दक्षिण भारत से पीएम मोदी की ललकार, इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Tamil Nadu Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज तमिलनाडु के तिरुपुर के पल्लदम भी पहुंचे. जहां लाखों की संख्या में लोगों ने उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने यहां पर रोड शो भी किया. इस रोड शो के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहा. इसके बाद पीएम मोदी ने सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लिया. इसी के साथ उन्होंने यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया और इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.

देश भर में तमिलनाडु की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 में आज तमिलनाडु की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का, नई राजनीति का सबसे नया वाइब्रेंट सेंटर बनने जा रहा है. 2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है. जो ऐतिहासिक ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा आज पूरी हुई है वो इसका सबसे बड़ा सबूत है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है, संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी उसके बारे में विदेशों तक पूछा जाता है. मैंने पवित्र सेंगोल को देश की संसद में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थापित किया. तमिलनाडु से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं है ये रिश्ता दिल का है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं. वो लोग झूठ बोलकर, जनता को आपस में बांटकर, लोगों को लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं.

विपक्ष पर पीएम मोदी का करार हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने तमिलनाडु को विकास के कार्यों के लिए पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसे दिए हैं. आप ये भी याद रखिए कि DMK और कांग्रेस लंबे समय से एक दूसरे के सहयोगी हैं. 2004-14 तक DMK के लोग कांग्रेस की UPA सरकार के बड़े मंत्रालयों में मंत्री थे, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने तमिलनाडु के लोगों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया, लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR साहब के लिए अपमान जैसी है. अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया.

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन के लोग केंद्र में अपनी हार मान चुके हैं, लेकिन इनकी कोशिश है कि कैसे तमिलनाडु जैसे राज्यों में लूटने का लाइसेंस बना रहे, लेकिन 2024 में जनता ने मन बना लिया है कि इनकी लूट की हर दुकान पर ताला लगाना है.

यह भी पढ़ें: 29 फरवरी को BJP केंद्रीय चुनाव समिति की संभावित बैठक, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This