किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज खाते में आएगी पीएम किसान की किस्त, इस तरह चेक करिए स्टेटस

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Kisan 16th Installment 2024: देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है. आज पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की जाएगी. मोदी सरकार किसानों के खाते में इस धनराशि को ट्रांसफर करेगी. इस योजना के तहत मोदी सरकार साल में 6000 रुपये भूमिधारी किसान या किसान के परिवारों को देती है. जिससे उनको खेती करने में आसानी होती है. साल भर में यह रकम 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है. अभी तक देश भर के किसानों को कुल 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं. आज यानी बुधवार को इस स्कीम के तहत पीएम मोदी 16वीं किस्त जारी करेंगे.

कब शुरू हुई थी स्कीम

जानकारी दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. अभी तक इस योजना के तहत 15 किस्तें दी जा चुकी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माहाराष्ट्र के यवतमाल से 16वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जारी की जाएगी, जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी. जानकारी दें कि सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किश्त में 8 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रुपये जारी किये थे. यह किस्त 15 नवंबर, 2023 को जारी हुई थी.

कैसे चेक कर पाएंगे अपनी धनराशि…

  • सबसे पहले Pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब स्टेटस लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें.
  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कोड दर्ज करें.
  • अब  ‘Get Data’ पर क्लिक कर दें.

कौन से किसान होंगे पात्र

बता दें कि इस योजना के तहत फायदा पाने के लिए किसानों के भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का पूरा होना जरूरी है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसान आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर के मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तमिलनाडु को दिया करोड़ों का तोहफा, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को दिखाई हरी झंडी

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This