Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. सर्दी अब विदा होने की कगार पर है तो वहीं, गर्मी ने अपने आने की आहट दे दी है. इस बीच बारिश ने भी दस्तक दे दी है. पल-पल बदल रहे मौसम के चलते लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में वर्षा-बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश हो सकती है.
3 मार्च से साफ होगा मौसम
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 3 मार्च के बीच वेस्टर्न हिमालयी इलाके में गरज और बिजली के साथ हल्की से मीडियम बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर बर्फबारी और ओलावृष्टि की भी संभावना है. 1 और 2 मार्च को कई जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभवना है. इसको लेकर मौसम विभाग तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर एक और दो मार्च को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली और मध्य प्रदेश में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राजस्थान और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. एक मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-