SSC CHSL 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित, इस तरह से करें चेक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SSC CHSL 2023 Final Result: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अहम खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार एग्‍जाम में शामिल हुए थें वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्‍मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. कुल 1211 पदों सापेक्ष 1211 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सेलेक्‍ट किया गया है.

ऐसे चेक करें SSC CHSL 2023 का फाइनल रिजल्‍ट  

  • रिजल्‍ट चेक करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर विजिट करें.
  • SSC CHSL टियर 1 रिजल्‍ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखेगा. रोल नंबर और नाम के जरिए परिणाम चेक करें.

फाइनल रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस को चेक कर सकते हैं.

SSC CHSL टियर 1 (10+2) लेवल परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की 19 अगस्त 2023 को जारी की गई थी. फाइनल आंसर-की भी अक्टूबर 2023 में रिलीज किया गया था. कर्मचारी चयन आयोग ने 27 सितंबर 2023 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2023 टियर- I के रिजल्‍ट जारी किए थे. कुल 19,556 कैडिडेट्स ने टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की और टियर 2 परीक्षा देने के लिए योग्य हुए. कुल मिलाकर 17,495 अभ्‍यर्थियों को एलडीसी/जेएसए पद के लिए, 754 को डीईओ (सीएजी और डीसीए) के लिए और 1307 को डीईओ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. टियर II परीक्षा 2 नवंबर 2023 और 10 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी. एलडीसी/जेएसए/जेपीए के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 14,548 उम्मीदवार टियर- II स्तर की परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट के लिए मौजूद थे.

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This