बाली घूमने गई महिला से बंदर ने पहले की डील, फिर वापस किया iPhone; देखिए वायरल वीडियो

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monkey Viral Video: सोेशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जो काफी हैरान कर देने वाला होता है. आप ने भी सोशल मीडिया पर कई अतरंगी वीडियो को देखा होगा. आम तौर पर डांस या किसी स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं.

हालांकि इन दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला एक बंदर से अपना फोन वापस लेने के लिए डील करते नजर आ रही है. जब इस वीडियो पर लोगों की नजर पड़ी तो सभी हैरान रह गए. इन दिनों ये वीडियों यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय है.

बंदर से डील देखी है आपने?

इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक बंदर एक दीवार पर बैठा है. ठीक उसके सामने एक महिला और पुरुष खड़े हैं. वीडियो में आप देख पाएंगे की एक महिला अपने बैग से कुछ निकाल कर बंदर को दे रही है. मगर बंदर वह नहीं लेता है. इतने देर में आप देखेंगे कि बंदर के हाथ में फोन है और महिला उससे अपना फोन लेने की कोशिश कर रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि इसके बाद महिला दूसरा फल उसे देती है जो बंदर ले लेता है. जब बंदर डील से खुश हो जाता है तो महिला को iPhone वापस कर देता है.

वीडियो ने खूब बटोरीं सुर्खियां

ये बंदर की डील वाला वीडियो इन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HowThingsWork_ नाम के साझा किया गया है. जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि बाली में बंदर काफी स्मार्ट हो गए हैं. उन्होंने सीख लिया है कि वे लोगों के फोन चुरा सकते हैं और भोजन के बदले में उन्हें वापस करने के लिए नेगोशिएट कर सकते हैं. बता दें इस वीडियो को खूब व्यूज मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab Video: इस प्यार को क्या नाम दूं? प्रेमी ने ऐसी जगह बनवाया प्रेमिका का टैटू; लोग हुए हैरान

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This