Remedies For Hand Wrinkle: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है इसका असर हमारी त्वचा पर दिखने लगता है. चेहरे के साथ ही हाथ और पैरों में झुर्रियां आने लगती है. लेकिन इन झुर्रियों और सूखी त्वचा से बचना बहुत जरूरी है. आमतौर पर हम जितना चेहरे की देखभाल करते है, उतना हाथों की नहीं करते हैं.
अगर हाथों की सही देखभाल न की जाएं तो उम्र के साथ-साथ हाथों की त्वचा ज्याद ढीली पड़ने लगती है, झुर्रियां और बढ़ जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाथों को मुलायम, कोमल और झुर्रियों को दूर करने में मदद करेगी.
बादाम या नारियल का तेल
हाथों की सही देखभाल के लिए रोजाना रात को सोने से पहले हाथों पर बादाम या नारियल का तेल लगाएं. इससे हाथों की स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है. इस तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन के लिए लाभकारी माने जाते हैं. इनमें मौजूद वसा त्वचा को नमी देती है और इसे हाइड्रेटेड रखते हैं.
गुनगुने पानी और चीनी
हफ्ते में दो से तीन बार हाथों को गुनगुने पानी और चीनी से धोएं. चीनी नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करती है और डेड स्किन को रिमूव करती है.
एलोवेरा जेल
हाथों की झुर्रियां और रूखेपन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E स्किन को मुलायम, नरम और हेल्दी बनाने का काम करते हैं. इसमें मौजूद एंजाइम्स डेड स्किन को हटाते हैं और नई त्वचा के निर्माण को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
बेसन और नींबू
मुलायम और कोमल त्वचा के लिए हफ्ते में एक बार हाथों को बेसन और नींबू के मिश्रण से मसाज करें. इससे त्वचा टाइट होती है. बेसन में विटामिन बी6, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं. यह स्किन को कसावट देने का काम करता है और इसे मुलायम रखता है.
ये भी पढ़ें :- Tourist Places: मार्च में घूमने का है प्लान! इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, यादगार रहेगा सफर