Cancer Treatment: अब बच जाएगी लाखों लोगों की जान! मात्र 100 रुपये में हो जाएगा कैसर का उपचार
कैंसर का नाम सुनते ही हर किसी के होश उड़ जाते हैं. इस असाध्य बीमारी को लेकर मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर ने दवा बनाने का दावा किया है.
दरअसल, इस लाइलाज जानलेवा बीमारी से भारत में लाखों लोगों की जान चली जाती हैं. अभी कैंसर मरीजों के मामले में विश्व में तीसरे नंबर है. ऐसे में ये खबर राहत देने वाली है.
मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर ने रिसर्च के बाद कैंसर की दवा बनाने का दावा किया है. शोध कर रही टीम ने दावा दिया है कि उन्होंने कैंसर पर वार करने वाली बहुत ही किफायती टेबलेट ढूंढ ली है.
दावे के अनुसार यह टेबलेट शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोक सकती है साथ ही कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को भी कम या फिर खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है.
शोध में दावा किया गया है कि ये टैबलेट कीमोथेरेपी जैसे ट्रीटमेंट के बुरे प्रभावों को 50% तक कम करने में मददगार साबित हो सकती है.
इसके अलावा कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने में भी ये टेबलेट कारागार है. नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 3 साल (2020-2022) में कैंसर से 23.68 लाख लोगों की मौत हुई है.
टाटा रिसर्च ने जो टैबलेट विकसित की है उससे कैंसर के दोबारा बढ़ने से रोकने के लिए मदद मिल सकती है. इसके अलावा कैंसर होने की संभावना को 30% तक कम किया जा सकता है.
कैंसर के इलाज में होने वाली कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के बाद ये शरीर में सेल-फ्री क्रोमैटिन पार्टिकल छोड़ते हैं. इनका दुष्प्रभावित शरीर की हेल्दी सेल्स को भी कैंसर में बदलने का काम करते हैं.
इस परेशानी से निपटने के लिए डॉक्टर्स काफी समय से काम कर रहे हैं. इसके लिए शोधकर्ताओं ने चूहों को रेस्वेराट्रोल और कॉपर (R+Cu) के साथ प्रो-ऑक्सीडेंट टैबलेट दी.
ऐसा इसलिए क्योंकि R+Cu ऑक्सीजन रेडिकल प्रोड्यूस करता है. ये इन क्रोमैटिन पार्टिकल को नष्ट कर देता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि R+Cu कीमोथेरेपी टॉक्सिसिटी को रोकता है.
वहीं, कैंसर का इलाज खोजने के लिए शोधकर्ता बहुत मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल, ये ट्रीटमेंट केवल चूहों पर ही किया गया है.
वहीं अभी इसका ह्यूमन ट्रायल होने में लगभग 5 साल लग सकते हैं. जानकारी के अनुसार जो टैबलेट टाटा रिसर्च ने विकसित की है. उसकी कीमत 100 रुपये हो सकती है.