Bhanu Saptami: जानिए किस दिन है भानु सप्तमी, इन 8 उपायों से आर्थिक तंगी होगी दूर
Bhanu Saptami 2024: सनातन हिंदू धर्म में भानु सप्तमी के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन का खास महत्व बताया गया है. आइए आपको बताते हैं भानु सप्तमी कब है.
भगवान सूर्य को ऊर्जा और शक्ति का स्त्रोत माना जाता है. कहते हैं कि भानु सप्तमी पर सूर्यदेव की आराधना करने से विशेष कृपा होती है.
इस बार 3 मार्च को भानु सप्तमी है. इस दिन सूर्य देव के पूजन और कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद एक तांबे के लोटे में साफ पानी, गुड़, चावल, फूल, कुमकुम, चंदन आदि डाल लें.
इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. साथ ही "ॐ आदित्याय नमः" या "ॐ घृणिः सूर्य आदित्यः" मंत्र का 108 बार जाप करें.
साथ ही आप सूर्य देव को लाल चंदन अर्पित करें. इसके बाद उसी चंदन से तिलक लगाएं. साथ ही आर्थिक तंगी दूर करने की प्रार्थना करें.
इस दिन आप गेहूं का दान कर सकते हैं. गेहूं को सूर्य देव को अर्पित करें. आप सूर्य यंत्र को स्थापित कर सकते हैं. इस यंत्र की नियमित पूजा करें.
इसके बाद सूर्य देव के बीज मंत्र 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' का एक माला लेकर जाप कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान सूर्य की कृपा आपके ऊपर होती है और आपके जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं.
आप सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें. "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः" मंत्र का जाप 108 बार करें. साथ ही "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करें.
इस उपाय के करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है. उपाय करते समय मन में सच्चा विश्वास और भक्ति होनी चाहिए. आप ये उपाय नियमित रूप से भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)