Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Board Exam 2024: देश भर में इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इसी क्रम में कल, 2 मार्च, 2024 से हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 02 मार्च, 2024 को हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा में गणित का पेपर होगा. HPBOSE की परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी और 11: 45 बजे समाप्त होगी. वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड में पहले दिन हिंदी का पेपर होगा. इन दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कुछ नियमों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…
– परीक्षा के लिए सभी जरूरी स्टेशनरी, जैसे- एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन, एक पेंसिल और इरेज़र, स्कैच, हाईलाइटर लेकर जाएं.
– परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. देरी से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.
– परीक्षा सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड में उल्लिखित कोई भी अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
– स्टूडेंट्स अपने साथ एक पानी की बोतल (पारदर्शी) लेकर जाएं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स एक घड़ी पहनकर जा सकते हैं, लेकिन वह कैलकुलेटर के बिना होनी चाहिए.
– एग्जा म हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच लेकर न लाएं.
– परीक्षा हॉल में कोई भी स्टडी मैटेरियल, जैसे पाठ्यपुस्तकें, नोट्स न लेकर जाएं.
– बिना परमिशन के परीक्षा कक्ष न छोड़ें.
– प्रश्नपत्र पर कुछ भी न लिखें. इसके अलावा, स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान न किसी से बात करंट और न ही किसी भी परीक्षार्थी से कोई बातचीत न करें.