Punjab: पंजाब से सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां तरनतारन जिले में सरेआम आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पर गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी का पीछा किया. रेलवे फाटक बंद होने के दौरान ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर आप नेता को मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच में जुट गई.
अदालत में तारीख पर जा रहा था गुरप्रीत सिंह
जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोहला साहिब का रहने वाला था. शुक्रवार सुबह अपनी कार से सुल्तानपुर लोधी अदालत में तारीख पर जा रहा था. जब गुरप्रीत सिंह की कार फतेहाबाद रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद था. इससे उसकी गाड़ी खड़ी हो गई.
इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे स्विफ्ट कार सवार हमलावरों ने गुरप्रीत सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल होने से गुरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई.
एसपी अश्विनी कपूर ने बताया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में ले लिया. तरनतारन के एसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक को पांच गोलियं लगी है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.