Hair Style Tips: हेयर स्टाइल बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना झड़ने लगेंगे बाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hair Style Tips: बाल हर किसी के खूबसूरती का अहम हिस्‍सा है. ऐसे में बालों का केयर करना बहुत जरूरी है. अलग-अलग इवेंट पर लड़कियां अलग-अलग हेयर स्टाइल लुक कैरी करती है. हेयर स्‍टाइल करना हर किसी को पसंद होता है. बहुत सारी लड़कियों घर पर ही हेयर स्टाइल बनाती हैं. लेकिन ज्यादातर ल‍ड़कियां हेयर स्टाइल करते समय कुछ गलतियां कर देती हैं.

बाल बनाते समय की गई कुछ गलतियां बाल झड़ने की वजह बनती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है हेयर स्‍टाइल करते समय कौन सी गलती न करें. तो चलिए आज की खबर में उन गलतियों के बारे में जानते हैं.

गीले बालों में न करें हेयर स्‍टाइल

ज्‍यादातर देखने को मिलता है कि लड़कियां गीले बाल में ही हेयर स्टाइल बना लेती हैं. लेकिन ऐसा करना बालों के लिए अच्‍छा नहीं होता. बाल और भी ज्यादा डैमेज होने लगते हैं. गीले बालों पर हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करना बेहद नुकसानदायक होता है. इससे आपके बाल और भी ज्‍यादा खराब हो जाते हैं. ऐसे में बालों को सुखाने के बाद ही हीटिंग मशीन यूज करें.

हेयर स्प्रे का कम इस्तेमाल

बाल को स्टाइल देते समय बाल ज्यादा न टूटें, इसके लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कम से कम करें. हेयर स्प्रे बालों को जड़ से खराब कर सकता है. इससे हमारी स्कैल्प भी कमजोर हो सकती है और बाल भी झड़ने लगते हैं.

ज्यादा टाइट न करें बाल

कभी भी हेयर स्टाइल बनाते समय बालों को ज्यादा टाइट नहीं करना चाहिए. हेयर स्टाइल को थोड़ा लूज ही बनाएं. ज्यादा टाइट हेयर स्टाइल बनाने के चलते हमारे बालों की जड़ कमजोर हो जाती है, जिससे बाल टूटने लग जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि लूज हेयर स्टाइल ही करें. बालों में कम से कम एसेसरीज का इस्तेमाल करें, ताकि बालों का स्कैल्प कमजोर न हो.

ये भी पढ़ें :- Vada Pav: घर बैठे लेना है मुंबई के वड़ा पाव का स्वाद! नोट कर लें इसकी रेसिपी, मिनटों में होगा तैयार

 

 

Latest News

Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today, 05 October 2024:  मां भगवती के उपासना के महापर्व नवरात्रि का समय चल रहा है....

More Articles Like This