Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों को देखकर ज्यादातर लोगों का दिमाग घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगों को बकाफी हद तक कन्फ्यूज कर देती है, लेकिन, दिमागी कसरत के लिए ये बहुत अच्छी भी होती हैं. क्योंकि, इनको हर करने में दिमाग घोड़े तेज़ी से दौड़ाने पड़ते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि दिमाग का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, वो उतना ही तेज होता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर दिमाग वाले खेल, पहेलियां और पजल सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं का एक हिस्सा है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. लेकिन यकिन मानिए आपको मजा बहुत आएगा.

आज का ऑप्टिकल इल्यूजन क्या है?
आपके सामने टमाटर के बगीचे की एक तस्वीर है, इसमें आपको कई लाल-लाल टमाटर लगे डाल पर लगे हुए नजर आ रहे होंगे. एक बार के लिए अच्छी-अच्छी आंखें भी इस तस्वीर को देखकर धोखा खा सकती हैं. चैलेंज ये है, कि इन टमाटर के बीच एक दिल भी छिपा हुआ है और इसे आपको 5 सेंकड में ढूंढकर दिखाना है. अगर आप इस चैलेंज को 5 सेकंड में पूरा कर लेते है, तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्या आप इस चैलेंज के लिए तैयार है. अगर हां, तो आपका समय शूरू होता है अब.
ये भी पढ़े: एक छोटी सी गलती और अमेरिका पुलिस के हत्थे चढ़ा अनमोल बिश्नोई, इन देशों में ले चुका है शरण
क्या आपने टमाटर के बीच छिपे दिल को ढूंढ लिया? ध्यान रहे आपका समय शुरू हो चुका है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करें. जल्दी करें घड़ी की सुईया तेजी से आगे बढ़ रही हैं. 6…5…4…3…2….1 और अपका समय समाप्त होता है अब.
क्या आपको इसका जवाब मिला?
अगर आपने तय समय में तस्वीर में छिपे दिल को खोज लिया है, तो बधाई हो! आप आज के इस चैलेंज के विजेता बन चुके हैं, लेकिन, अगर आप इस चैलेंज को पूरा करने में नाकाम रहे हैं, तो निराश न हो, हम जल्द ही नई चैलेंज के साथ फिर लौटेंगे. तब तक आप दिल को खोजने के लिए नीचे दी गई तस्वीर को देख सकते हैं.
