PM Modi: शनिवार को पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- उनकी सरकार बंगाल को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है और उसी विजन के तहत बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है.
#WATCH | Nadia District: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple development projects worth Rs 15,000 crores in Krishnanagar. pic.twitter.com/BgPV1ZAkcj
— ANI (@ANI) March 2, 2024
रखी थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणाली का भी उद्घाटन किया.
इन विकास योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगाल में नेशनल हाइवे 12 के चार लेन के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रानीगंज सेक्शन का उद्घाटन किया. इस राजमार्ग के निर्माण में 1,986 करोड़ रुपये की लागत आई है. उन्होंने 940 करोड़ रुपये के चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी देश को समर्पित किया. पीएम मोदी दोपहर को बंगाल का दौरा पूरा कर बिहार के दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
‘बंगाल के विकास को गति मिलेगी‘