Mahashivratri 2024 Vastu Tips: हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. यह हिंदुओं का विशेष त्योहार होता है. इस त्योहार को शिवभक्त बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. जगह जगह शिव की बारात और जुलूस आदि निकाले जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. देवाधिदेव महादेव को समर्पित इस दिन शिवशक्ति की विधि विधान से पूजा की जाती है. भक्त महाशिवरात्रि का उपवास करते है.
इस साल 8 मार्च 2024, दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि व्रत रखा जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की पूजा करने का महत्व काफी अधिक है. जो लोग मंदिर नहीं जा सकते, उन्हें घर में ही शिवलिंग की पूजा अराधना करनी चाहिए. अगर घर में शिवलिंग नहीं है तो महाशिवरात्रि पर छोटा सा पारद शिवलिंग घर लाएं.
पारद शिवलिंग लाएं घर
महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन अपने घर छोटा आकार का पारद शिवलिंग लाना शुभ होता है. शिव पुराण में बताया गया है कि पारद शिवलिंग की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. भगवान भोलेनाथ सभी वास्तु दोष दूर करके घर में सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
साक्षात भगवान भोलेनाथ
पारद शिवलिंग को साक्षात भगवान शिव का रूप माना जाता है. कहते हैं कि पारद शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करने से कई गुणा ज्यादा शिव कृपा प्राप्त होती है.
इन मंत्रों का करें जाप
शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय मंत्रों के जाप से भगवान भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं. जल चढ़ाने समय ऊं मृत्युभजाय नम: ऊं रंद्राय नम: ऊं शिवाय नम: मंत्र का जाप करें.
भांग, धतुरा और बेलपत्र
पारद शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद भांग, धतुरा और बेलपत्र अर्पित करें. ये तीनों ही चीजें भगवान शिव को अति प्रिय हैं. पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती अवश्य करें.
ये भी पढ़ें :- Right Direction of Matka: घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मिट्टी का मटका, घर में हमेशा बनी रहेगी खुशहाली