Tech News: भारत में इस खास फीचर के साथ होगी Realme Nazro 70 Pro की एंट्री, यहां जानें सारी डिटेल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Realme की गिनती भारत और दुनिया भर में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में होती है. अभी हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही अपने लेटेस्ट फोन Realme Narzo 70 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने फोन को आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है. इसमें आपको एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. Realme ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के कैमरा व सॉफ्टवेयर के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है.

मिलेगा एयर गेस्चर फीचर

  • कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में एयर जेस्चर फीचर मिलेगा. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह यूजर्स को बिना फोन को हाथ लगाए इसे नेविगेट करने की अनुमति देगा.
  • ये फीचर तब ज्यादा काम आएगा, जब आपके हाथ गीले होंगे या गंदे हाथों से होने वाली असुविधाओं से निपटने में आपकी मदद करना है.
  • दावा किया गया है कि एयर जेस्चर फीचर हैंडसेट से कस्टमर्स को टचलेस अनुभव मिलेगा. कंपनी के अनुसार, यह सुविधा थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन के लिए भी उपलब्ध होगी.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • Realme Narzo 70 Pro 5G 1/1.56-इंच Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आएगा.
  • इस फोन में सेंटर्ड होल-पंच फ्लैट डिस्प्ले होगा. यह फोन ’65 प्रतिशत’ कम प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आएगा.
  • Realme Narzo 70 Pro 5G को Realme Narzo 60 Pro 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: BPSC ने फिर निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन, नहीं होगी Negative Marking

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This