World Hearing Day 2024: इस दिन मनाते हैं विश्व श्रवण दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Hearing Day 2024: हर साल 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) लोगों को बहरेपन की समस्‍या के प्रति जागरूक करने के लिए कैंपेन आयोजित करती है. इस दिन का उद्देश्‍य विश्‍वभर में बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने, निवारण और श्रवण क्षमता के प्रति जागरूक और सचेत करना है. लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि वह अपने कान के स्वास्थ्य पर ध्यान कैसे दे सकते हैं. इस दिन दुनिया के कोने-कोने में कई ऐसे अ‍भियान और प्रोग्राम किए जाते हैं ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक किया जा सकें.

विश्व श्रवण दिवस का इतिहास

WHO ने बहरेपन की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2007 में यह दिन मनाने का ऐलान किया था. पहले इस दिन का नाम इंटरनेशनल ईयर केयर रखा गया था. बाद में साल 2016 में इसका नाम बदलकर वर्ल्ड हियरिंग डे रखा गया. हर साल वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन एक थीम तय करता है. डब्‍ल्‍यूएचओ शैक्षिक सामग्री तैयार करता है, जो विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराए जाते हैं. शैक्षिक सामग्री तैयार करने का मकसद लोगों को जागरुक करना है और उन्हें इस समस्या से जुड़ी जानकारी देना है.

जानिए इस दिन का महत्व

हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन यह कोशिश करता है कि लोग बहरेपन की समस्‍या के बारे में जागरुक हों और सेफ लिसनिंग को प्रमोट करें. इस दिन डब्‍ल्‍यूएचओ सरकारों, उद्योग भागीदारों एवं अन्‍य देश के लोगों को सेफ लिसनिंग प्रमोट करने के लिए जागरूक करता है. इसके साथ संगठन यह भी कोशिश करता है कि वह बधिर समुदाय के साथ उनके प्रतिनिधि संगठनों, स्वास्थ्य प्रणालियों और सरकारों के साथ मिलकर काम करके सुरक्षित श्रवण से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें. विश्‍व श्रवण दिवस एक नया अवसर लेकर आता है ताकि विभिन्न प्रणालियों के साथ काम करके बहरेपन जैसी समस्या से निजात पाया जा सके.

 ये भी पढ़ें :- Bank Holidays March 2024: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टियां; देखिए लिस्ट

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This