UP Cabinet Expansion Date: भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें यूपी के 51 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव की रणनीति अब साफ होने लगी है. बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद से यूपी में चुनावी पारा चढ़ने लगा है. इस बीच यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आइए जानते हैं कब हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार और इसमें किन-किन चेहरों को मिल सकती है जगह?
इस दिन हो सकता है यूपी कैबिनेट का विस्तार
दरअसल, यूपी में में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नई तारीख सामने आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 मार्च यानी मंगलवार को योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह विस्तार कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करने के लिए है.
इन्हें मिल सकती है जगह
बता दें कि यूपी मंत्रिमंडल आगामी लोकसभा चुनाव से पहले रणनीतिक रूप से विस्तार की तैयारी कर रहा है. यूपी कैबिनेट के इस विस्तार में बीजेपी विंग से नए और सहयोगी दलों से कई मंत्रियों को शामिल किए जाने की उम्मीद है. मीडिया सूत्रों से जानकारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान के विस्तारित यूपी मंत्रिमंडल में मंत्री पद संभालने की संभावना है. इसके अलावा, राष्ट्रीय लोकदल कोटे से एक मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.