PM Modi ने बीजेपी को दिया इतने रुपये का चंदा, डोनेशन की पर्ची शेयर कर लिखी ये बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों को लोग चंदा दे रहे हैं. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दल भारतीय जनता पार्टी को चंदा दिया है. इसकी डोनेशन की स्लिप को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. जानकारी हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग मुहिम के तहत बीजेपी को चंदा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को 2 हजार रुपये का चंदा दिया इसी के साथ उसकी रसीद को उन्होंने एक्स पर साझा किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट पर डोनेशन स्लिप साझा करके लिखा, “मुझे भाजपा में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है. मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए डोनेशन का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं.”

पीएम मोदी को वाराणसी से मिला है टिकट

जानकारी दें कि प्रधानमंत्री तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोक सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. पहली बार उन्होंने 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में कुल 195 प्रत्य़ाशियों का नाम शामिल है. बीजेपी द्वारा 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई.

बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बीजेपी की पहली सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं जबकि चार मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: टिकट कटने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से लिया संन्यास, लिखा- क्लिनिक मेरा इंतजार कर रहा है

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This