Mahashivratri 2024 Puja Samagri: भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और शंकर जी का विवाह हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.
इस दिन भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर की चारों प्रहर पूजा करने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि की तिथि और शुभ मुहूर्त.
महाशिवरात्रि 2024 और शुभ मुहूर्त
इस साल 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. 8 मार्च शाम 09:57 से चतुर्दशी तिथि का आरंभ होगा. जिसका समापन 9 मार्च को 09:17 मिनट पर होगा. भगवान शंकर की प्रदोष काल में पूजा करने का महत्व है. इसलिए 08 मार्च को महाशिवरात्रि होगी. वहीं, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 06:25 मिनट से रात 09:28 मिनट तक है. महाशिवरात्रि के दिन शिव-शक्ति की पूजा के लिए कुछ सामग्रियां आवश्यक होती हैं. जिसके बिना शिव जी की पूजा अधूरी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीजें हैं, जिसके बिना भोलेनाथ की पूजा पूरी नहीं होती…
महाशिवरात्रि पूजा सामग्री
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे आवश्यक पूजा सामग्री बेलपत्र, भांग, धतूरा हैं. इसके अलावा 5 या 11 मिट्टी के दीपक, दूध, दही, गंगाजल, पानी वाला नारियल, पीली सरसों, 1 रक्षासूत्र, अखंडित अक्षत,पंचमेवा, फल, मिठाई, कुश का आसन, गन्ने का रस, तिल, जौ, इलायची, रुद्राक्ष, कुमकुम, केसर, सिंदूर, चंदन, धूप, बत्ती, शक्कर, घी, आम का पत्ता, शमी के पत्ते, पान के पत्ते, मधु, गुड़, कपूर, सुपारी, लौंग, वस्त्र, 16 श्रृंगार की सामग्री, दान सामग्री, हवन सामग्री, माचिस, चालीसा और आरती की पुस्तक
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)