Chandigarh Deputy Mayor Election: लोकसभा चनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि आज सोमवार को चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आयोजित करवाया गया. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुआ चुनाव
दरअसल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कदाचार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने AAP उम्मीदवार को विजयी घोषित किया था. इसके बाद विवादों में घिरे चंडीगढ़ मेयर में सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद आज फिर चुनाव हुआ है. जिसमें आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि भाजपा के उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधु ये चुनाव जीतकर चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर बन गए हैं.
जानिए किसे कितने वोट?
बता दें कि चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में कुल 36 पार्षदों ने वोटिंग की. जिसमें भाजपा उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधु को 19 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस-AAP के उम्मीदवार को 16 वोट मिले. इसके अलावा 1 वोट अमान्य घोषित हो गया. इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधु चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर बन गए हैं.
चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव | बीजेपी को 19 वोट मिले, कांग्रेस+AAP को 16 वोट मिले, 1 अमान्य ।
चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधू ने 19 वोटों से जीत लिया। pic.twitter.com/pagZN48xz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024