Unique Marriage: शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. हर कोई बाराती बनकर शादी-विवाह को इंज्वाय करने के लिए लालायित रहता है. अब-तक आपने जितनी भी बारात देखी होगी, उसमें आपने देखा होगा कि बाराती निमंत्रण मिलने के बाद जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर में निकलने वाली ऐसी बारात के बारे में बता रहे हैं, जहां कि बारात में हर कोई बाराती बनने के लिए लालायित रहता है. यही नहीं खास बात यह है कि इस बारात में लोग बिन बुलाए जाते हैं. आइए जानते हैं.
जानिए कहां निकलती है ये बारात
दरअसल, हम जिस बारात की बात कर रहे हैं, वो किसी आम इंसान की बारात नहीं है. वो बारात है, देवो देव कहे जाने वाले महादेव की. जी हां, हम आपको बता दें कि हर साल महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के दिन दिव्य-भव्य शिव बारात निकाली जाती है. इस बारात को देखने के बाद ऐसा लगता है, मानो पूरा देव लोक काशी में आ गया है. इस बारात कि खास बात यह है कि इसमें चाहे बैंडबाजा वाला हो, रथ वाला हो, कलाकार हो या फिर आम आदमी किसो को निमंत्रण नहीं दिया जाता है. बल्कि वे बिन बुलाए खुद महादेव की बारात में नाचते झूमते हुए शामिल होते हैं.
जानिए शिव बारात की खासियत
भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसी काशी जहां देवाधिदेव महादेव खुद विराजते हैं, तीनों लोक से न्यारी काशी में शिव भक्त बाबा के विवाह में शामिल होने के लिए हर साल बड़ी तादात में आते हैं. ना निमंत्रण फिर भी दुनियाभर के शिवभक्त बाबा विश्वनाथ के विवाह उत्सव महाशिरात्रि के दिन काशी में बाराती बनने के लिए लालायित रहते हैं. बता दें कि काशी बाबा विश्वनाथ के विवाह का महापर्व बेहद खास होता है. इसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग काशी आते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है ऐसे में काशी में शिव बारात 8 मार्च की रात को निकाली जाएगी.
जानिए कहां से निकलती है बारात
वैसे तो महाशिवरात्रि के दिन पूरे देश में जगह-जगह शिव बारात निकाली जाती है. लेकिन काशी में इस दिन अलग ही उत्सह देखने को मिलता है. बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन यहां हर गली मोहल्ले से महादेव की बारात निकाली जाती है. यह बारात गाजे बाजे के साथ पूरी रात शहर में भ्रमण करती है. शिव बारातियों के स्वागत के लिए पूरे शहर में जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन महादेव को चढ़ाई जाने वाली प्रमुख प्रसाद ठंडई का भी वितरण पूरे शहर में भक्तों द्वारा नि-शुल्क किया जाता है.
ये भी पढ़ें-