UP Police भर्ती पेपर लीक मामले एक्शन, बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया गया

UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया था. इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष आईपीएस रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है. 

DG राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि राजीव कृष्ण 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

फिलहाल, उन्हें यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 

आपको बता दें कि बीते 16 और 17 फरवरी को यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी.

इसके तहत उत्तर प्रदेश में 60,000 से ज्यादा कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. 

पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद लगातार एक्शन जारी है.

उत्तर प्रदेश शासन ने आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के बाद यूपी लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को भी पद से हटाया था.

यूपी लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटाकर उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया था. 

अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष गाज गिरी है. आईपीएस रेणुका मिश्रा को भी हटा दिया गया है.