Shah Rukh Khan: राम चरण को ‘इडली-वड़ा ‘ कहना पड़ा शाहरुख खान को भारी, भड़के फैंस ने किया विवाद

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shah Rukh Khan: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का तीन दिवसीय प्री वेडिंग फंक्शन खूब सुर्खियों में रहा. पूरा जामनगर देश-विदेश की तमाम हस्तियों के साथ जश्न में डूबा रहा. बी-टाउन से लेकर साउथ इंड़स्ट्री के सितारों ने जमकर डांस किया और शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन जश्न के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब वो विवादों में घिर गए हैं. फंक्शन के दौरान शाहरुख को साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) को ‘इडली-वड़ा ‘ कहना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, बी-टाउन के तीनों खान शाहरुख, सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Amir Khan) ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में एक साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान उन्होंने फिल्म RRR के फेमस सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया. तीनों ने इस गाने पर अपना आइकॉनिक डांस स्टेप किया, लेकिन बाद में उन्होंने इस गाने का हुक स्टेप सिखाने के लिए राम चरण को स्टेज पर बुलाते हैं. शाहरुख खान इस दौरान एक्टर को ‘इडली-वड़ा’ भी बोलते हैं.

 

मेकअप आर्टिस्ट ने खड़ा किया विवाद

दरअसल, रामचरण की पत्नी की मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन को शाहरूख की ये हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर शाहरूख पर एक्टर का अनादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “भेंड, इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? ये सुनने के बाद मैंने वॉकआउट कर लिया था. रामचरण जैसे स्टार के लिए इतना अपमानजनक व्यवहार?” हालांकि ज़ेबा हसन ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

SRK ने राम चरण को कहा 'इडली-वड़ा 'तो भड़के फैंस, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग से जुड़ा है मामला

SRK ने राम चरण को कहा 'इडली-वड़ा 'तो भड़के फैंस, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग से जुड़ा है मामला

शाहरुख पर भड़के फैंस

मेकअप आर्टिस्ट की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब बॉलीवुड और साउथ के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. किंग खान की आलोचना करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैं शाहरुख का फैन हूं और मैं उनके कमेंट से हैरान हूं.” दूसरे ने लिखा, “इसे आपत्तिजनक मानने के लिए आपका साउथ से होना जरूरी नहीं है. वहीं, एक अन्य ने लिखा, “सिर्फ एक फिल्म स्टार के प्रति अपमानजनक नहीं बल्कि सभी दक्षिण भारतीयों के प्रति अपमानजनक है.”

ये भी पढ़ें- Rang De Basanti Trailer: आतंकवादियों पर कहर बनकर टूटे खेसारी लाल यादव, बोले- ‘मुझे किसी से बैर नहीं जो वतन का नहीं उसकी…’

फैंस ने किया शाहरुख का सपोर्ट

इस मामले को बढ़ता देख शाहरुख के भी फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने ये दावा किया कि शाहरुख ने रामचरण को बुलाने के लिए अपनी फिल्म वन टू का 4 का डायलॉग बोला था.

 

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This