घर में है तुलसी का पौधा, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. ये पौधा देवताओं के समान पूजनीय है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है.

ज्योतिषीय के साथ-साथ वास्तु दृष्टि से भी तुलसी का महत्व है. वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे रखने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका पालन करने से जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलता है.

तुलसी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से दरिद्रता का नाश होता है. आइए बताते हैं तुलसी का पौधा रखने के नियम...

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा घर के ईशान कोण की दिशा में लगाएं. इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के पास हमेशा गंगाजल रखना चाहिए. इससे घर में बरकत बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी की पूजा करने के बाद पौधे पर शुद्ध जल चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार नियमित शाम को तुलसी को घी का दीपक और धूप जलाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही सकारात्मकता का वास होता बै.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)