क्या आप भी हैं अपने पार्टनर पर डिपेंडेंट? यहां जानें संकेत

सभी की ख्वाहिश होती है कि उसे बेस्ट लाइफ पार्टनर मिले. जिसके साथ वो अपनी जिंदगी के हर पल खुशी से बिता सके.

लेकिन प्यार में डीपली इंवॉल्व इंसान कभी-कभी इरिटेटिंग भी बन जाता है.

कुछ लोग अपने पार्टनर पर हर चीज के लिए डिपेंडेंट हो जाते हैं, जो खतरनाक साबित भी हो सकता है, क्योंकि आपकी ये आदत आपको मानसिक रूप से कमजोर कर सकती हैं.

कई बार अपनी इन आदतों से इंसान अंजान रह जाता है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिससे आप ये जान सकते हैं कि आप अपने पार्टनर पर ज्यादा निर्भर हैं. आइए जानते हैं...

कुछ लोग अकेले शॉपिंग नहीं कर पाते हैं. वो शॉपिंग के वक्त हमेशा अपने पार्टनर से पसंद पूछते हैं. क्योंकि वो अपनी च्वॉइस को लेकर कंफ्यूज रखते हैं.

कई बार लोगों का मूड उसके पार्टनर के मूड पर डिपेंड होता है. अगर वो उदास रहता है, तो जरूरी नहीं की आप भी उदास रहें. आपकी ये आदत पार्टनर को इरिटेट कर सकती है.

लोगों को अपने पार्टनर को खोने का डर रहता है. वो सोचते हैं कि अगर उनका साथ छूट गया तो वो जी नहीं पाएंगे.

ये स्थित काफी खतरनाक हो सकती है. किसी से कितना भी प्यार हो लेकिन उसकी जरूरत से ज्यादा आदत कभी न डालें.