लखनऊः मंगलवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार राजभवन में होगा. सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
इस बीच मंगलवार सुबह राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार को लखनऊ बुलाया गया. उनके मंत्री बनने के भी कयास लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के साहिबाबाद से एमएलए सुनील शर्मा को भी मंत्री बनाने की बात की जा रही है. सभी संभावित मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है. सभी के पास फोन कर दिया गया है.
सूत्रों की माने तो राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार शाम को लखनऊ लौट रही है. उनके लखनऊ लौटने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे.