जम्मू-कश्मीर: मंगलवार को जम्मू संभाग के जिला कठुआ के सीमावर्ती इलाके से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध पॉलिथीन बैग मिला. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ताल करने पर इसमें विस्फोटक पदार्थ पाया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने कहा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. इलाके में कई बार शिकारी भी बारूद का इस्तेमाल करते हैं. हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. बैग के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पंजगराई इलाके में भेजा गया है.
पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आसपास के इलाके को खंगाल रही है. मालूम हो कि इसी इलाके में तेरह दिन पहले एक पाकिस्तानी ड्रोन ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) गिराया था.