Agra Metro: आज से ताज नगरी आगरा मेट्रो सिटी बन जाएगी. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता से आगरा मेट्रो का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे. वहीं, सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद मेट्रो सेवा का संचालन कल यानी 7 मार्च से आम जनता के लिए शुरू हो जाएगा.
सीएम योगी ताजमहल का दीदार भी करेंगे
आगरा मेट्रो के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी अब से कुछ देर में लखनऊ से ताजमहल स्टेशन पर पहुंचेंगे. सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन का अवलोकन करते हुए स्टेशन के कोनकोर्स में बने मंच पर पहुंचेंगे. यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सीएम को स्मृति चिह्न भेंट करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सीएम योगी ताजमहल का दीदार भी करेंगे. पीएम मोदी द्वारा आगरा मेट्रों के वर्चुअल लोकार्पण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद 7 मार्च से आम जनता आगरा मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी.
6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मित्र के मुताबिक, आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन हैं, जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड और ताजमहल, आगरा किला, मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. आगरा में मेट्रो के छह किलोमीटर लंबे प्रॉयोरिटी कॉरिडोर में तीन कोच मेट्रो चलेगी. इसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है. लेकिन, 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलेगी.
ये है किराया सूची
0-1 स्टेशन तक 10 रुपये, 1-2 स्टेशन तक 15 रुपये, 2-6 स्टेशन तक 20 रुपये, 6-9 स्टेशन तक 30 रुपये, 9-13 स्टेशन तक 40 रुपये, 13-17 स्टेशन तक 50 रुपये. 17 से अधिक स्टेशन के लिए 60 रुपये. कल यानी 7 मार्च से आगरा मेट्रो का संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक होगा.