Pulkit Samrat Kriti Kharbanda: जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, लीक हुआ वेडिंग कार्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding Card: बी-टाउन में इन दिनों खूब शादी की शहनाईयां बज रही हैं. हाल ही में जैकी-रकुल ने शादी की थी. वहीं, अब फिल्म इंडस्ट्री का एक और कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने शादी करने का फैसला कर लिया है. कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड को देखकर फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देखने का इंतजार कर रहे हैं.

शादी को लेकर है चर्चा

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल अब अपने रिश्ते को शादी में बदलने वाले हैं. ऐसी खबरें थीं कि पुलकित-कृति फरवरी में शादी करने वाली हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. वहीं, अब दोनों की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. दोनों का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.

काफी क्यूट है शादी का कार्ड

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग कार्ड की बात करें तो कार्ड में ऐसा लग रहा कि वो घर का सीन है. उसमें बालकनी में एक चेयर पर कृति और दूसरे चेयर पर पुलकित हाथ में गिटार लेकर बैठे हैं. वहीं, उनके पास में 2 डॉग्स भी हैं. शादी के कार्ड पर लिखा है, ‘अपने स्क्वाड के साथ सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं कर सकता. लव पुलकित एंड कृति.’ दोनों के कार्ड को देखकर फैंस केवल Aww कह रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मार्च में शादी करेंगे कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित और कृति ने सगाई कर ली है. यहां तक की ये भी दावा किया गया था कि कपल की एक अतरंग रोका सेरेमनी हुई थी. वहीं, अब ऐसी खबरें हैं कि पुलकित-कृति 13 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की एक पोस्ट से इस बात का अंदाज लगाया जा रहा कि वो मार्च में शादी कर सकते हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: राम चरण को ‘इडली-वड़ा ‘ कहना पड़ा शाहरुख खान को भारी, भड़के फैंस ने किया विवाद

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

Latest News

11 April 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This