Lucknowः मकान में लगी आग, फटे सिलेंडर, बच्चों सहित पांच की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः राजधानी लखनऊ भीषण आगलगी की घटना हुई है. यहां मंगलवार की देर रात काकोरी के हाता हजरत साहब क्षेत्र में एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई. आग की वजह से सिलिंडर में धमाका हुआ. इस दुर्घटना में दंपती सहित तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. आग में झुलसे चार लोगों को रेस्क्यू कर ट्रामा में भर्ती कराया. इन सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

सिलेंडरों के धमाके से ढही छत और दीवारें
जानकारी के अनुसार, काकोरी के हाता हजरत साहब क्षेत्र निवासी मुशीर के घर में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई. आग के बीच सिलिंडरों में धमाकों से कमरे की छत व दीवारें ढह गईं. धमाकों की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई पड़ी. गांव के लोग घरों से निकले तो देखा कि मुशीर के घर से आग की लपटे उठ रही है. मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मुशीर के मकान का काफी हिस्सा ढह चुका था. छत व दीवार धराशायी हो चुकी थीं. लपटों से घिरे घर में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. इस बीच काकोरी पुलिस और चौक फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी भी पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेते हुए झुलसे लोगों को अस्पताल भेजवाया.

हादसे के समय घर में ये लोग थे मौजूद
मुशीर के घर में हुए हादसे के समय परिवार के आठ लोग अनम, इंशा, लकब, मुशीर, हुस्ना बानो, राइया, हुमा और हिबा एक ही कमरे में मौजूद थे. अजमत दूसरे कमरे में थे. धमाके की आवाज सुन वह कमरे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी झुलस गए.

मुशीर के भाई व कुछ अन्य लोग फौरन ही अपनी जान बचाकर घर के बाहर भागे. घर के बाहर बेबस खड़े ये लोग परिजनों को बचाने के लिए चीखते रहे पर तेज लपटों और धमाके के डर के चलते कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. कुछ देर बाद जब धमाके की दहशत कम हुई तब ग्रामीण घर के अंदर दाखिल हो सके.

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडरों के परखचे उड़ गए थे और उसके टुकड़े कई जगह बिखरे थे. ऐसी आशंका है कि आग या तो शार्ट-सर्किट के चलते लगी थी या गैस सिलिंडर में लीकेज से हादसा हुआ. दुर्घटना की असल वजह पता जांच के बाद ही चल सकेगी.

Latest News

‘किसी गलतफहमी या मुगालते में नहीं रहें…’, बोले ललन सिंह- ‘जंगलराज के पुरोधा हैं लालू यादव’

Bihar Politics: जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने इस साल लोकसभा चुनाव में जीत के ठीक बाद कहा था...

More Articles Like This