Video: देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो में बच्चों संग पीएम मोदी ने की सवारी, देखिए वीडियो

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने देश को पहली अंडरवाटर मेट्रो की सौगात दी. कोलकता में देश की पहली मेट्रो बनाई गई है जो न केवल जमीन के अंदर बल्कि पानी के अंदर रफ्तार भरेगी.

इसी के साथ पीएम ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पीएम ने एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता में सवारी भी की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात भी की. जिसका वीडियो सामने आया है. आप भी देखिए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत की.

ज्ञात हो कि पांच दिनों के भीतर पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है. पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन किया, जो पानी के नीचे मेट्रो सेवाओं में भारत के पहले उद्यम का संकेत है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा 4,965 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह हावड़ा में भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा – जो जमीनी स्तर से 30 मीटर नीचे है. यह गलियारा आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: Underwater Metro Kolkata: PM मोदी ने किया पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, जानिए खासियत

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This