International Women’s Day 2024: महिलाओं को खास महसूस करवाने के लिए वैसे तो किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन हर साल 8 मार्च का दिन महिलाओं के लिए समर्पित होता है. हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत सन 1909 में हुई थी. इसके पीछे का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना, उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना पुरुषों के बराबर सम्मान दिलाना सशक्त बनने के लिए प्रेरित करना आदि है.
महिला दिवस के अवसर पर दुनियाभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना और थैंक यू बोलना चाहते हैं तो आप उन्हें तोहफे दे सकते हैं. अपने जीवन के खास महिलाओं चाहें मां हो, बहन हो या पत्नी, खास फील कराने के लिए ये बिल्कुल सही मौका है. आइए स्पेशल लेडीज के लिए स्पेशल गिफ्ट्स के बारे में जान लेते हैं…
हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्स
विमेंस डे पर अपनी स्पेशल लेडीज को खास फील कराने के लिए हेल्थ से जुड़े गिफ्ट्स दे सकते हैं. ये गिफ्ट उनके काम भी आएंगे और वो गिफ्ट पाकर खुश हो जाएंगी. आप चाहें तो स्मार्ट वॉच या कोई और फिटनेस गैजेट्स, जिम वेयर या फिर वर्कआउट शूज दे सकते हैं. आपको बता दें कि इस कैटेगरी में ऑप्शन की कोई कमी नहीं है.
फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स
स्किन केयर से जुड़े गिफ्ट्स महिलाओं के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है. ये गिफ्ट्स बहुत यूजफुल होते हैं और इनमें भी वैराइटी की कमी नहीं है. खास बात ये है कि इन्हें आप अपने बजट के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें फैशन से रिलेटेड कोई चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट भी बेहद शानदार रहेगा.
किचन की चीज़ें
विमेंस डे पर आप किचन से जुड़ा गिफ्ट देकर आप उनके लिए प्यार के साथ अपना केयर भी जता सकते हैं. कई बार महिलाओं का पूरा दिन किचन के काम में ही निकल जाता है. ऐसे में आप उनके काम को आसान बनाने वाले अप्लांयेज़ देने के बारे में प्लान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Bhojpuri: बंगाल पर गाया गाना तो मेरा भी कट जाएगा टिकट, खेसारी लाल ने लिए पावर स्टार के मजे