Stock Market: शेयर बाजार ने रचा नया कीर्तिमान, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नया कीर्तिमान रचते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज पहली बार सेंसेक्स (Sensex) 408.86 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,085.99 के लेवल पर बंद हुआ.

वहीं दूसरी तरफ, NSE निफ्टी (Nifty) 117.75 अंक यानी 0.53 प्रतिशत अंक उछलकर 22,474.05 की रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयर हरे निशान जबकि 15 के लाल निशान में बंद हुए. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.83 रुपये (अस्थाई) के लेवल पर पहुंच गया.

आज के टॉप गेनर्स

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा. इसका शेयर 2.37 प्रतिशत उछला. एक्सिस बैंक भी दो प्रतिशत से ज्यादा का उछाल लेकर दूसरे नंबर पर रहा. इनके अलावा भारती एयरटेल, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में रहे.

आज के टॉप लूजर्स

दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए.

जानिए बाजार में तेजी की वजह

यूरोपीय मार्केट में तेजी के साथ बैंक और आईटी सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ.

वैश्विक बाजारों का हाल

बात करें एशियाई बाजार की तो दक्षिण कोरिया का सियोल, जापान का टोक्यो और चीन का शंघाई गिरकर बंद हुए जबकि हांगकांग लाभ मे रहा. यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें :-   4.15 तक शाहजहां शेख को CBI को सौंपे… ममता सरकार को HC से झटका

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This