WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ने लाया नया फीचर! अब फोटो से फटाफट बना सकेंगे स्टीकर

व्हाट्सएप मैसेज को अब आप तारीख के अनुसार खोज सकते हैं. रिपोर्ट की मानें, ऐप में जल्द ही स्टीकर एडिटर फीचर लाने वाला है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने स्टीकर एडिटर फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है. इस फीचर के लिए आपको लेटेस्ट अपडेट इनस्टॉल करना होगा.

व्हाट्सएप नया टूल ला रहा है, जिसके जरिए आप किसी फोटो को स्टीकर में आसानी से बदल सकते हैं. आपको बस स्टीकर वाले कीबोर्ड में जाना है.

यहां आपको "create" ऑप्शन चुनना है. इसके बाद आप सीधे फोटो को चुनें. यहां ऊपर तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर जाएं और वहां से "create sticker" को चुनें.

आप पहले से मौजूद स्टीकर्स को भी एडिट कर पाएंगे. कोई भी स्टीकर चुनने पर व्हाट्सऐप खुद-ब-खुद ड्रॉइंग एडिटर खोल देगा, जो उस फोटो के मुख्य हिस्से को फोकस में ले आएगा. 

अगर एडिट करने के बाद भी आपको वो स्टीकर पसंद नहीं आता है, तो आप स्क्रीन के नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से कोई दूसरा स्टीकर चुन सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार इस नए फीचर से यूजर्स को काफी सुविधा होगी. इसके जरिए वो अपनी फोटो से खुद ही स्टीकर बना सकेंगे. उन्हें स्टीकर ढूंढने की जरूरत नहीं होगी.

जल्द व्हाट्सएप का ये नया स्टीकर एडिटर फीचर, आम यूजर्स के लिए भी आ जाएगा.