Stock Market: बुधवार की रिकॉर्ड बढ़त के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. हालांकि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में कामयाब रहा. आज शेयर बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स अपने नए शिखर 74,245.17 पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी भी पहली बार 22500 के लेवल को पार कर गया. उसके बाद स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिली.
आज सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 82.35 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,048.98 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 19.65 अंक यानी 0.09 प्रतिशत अंक टूटकर 22,454.40 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 82.82 के लेवल पर पहुंच गया.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ट्विन्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर बढ़त हासिल की, जबकि यूपीएल निफ्टी में अतिरिक्त बढ़त हासिल करने वाला शेयर बना.
जबकि दूसरी तरफ, M&M, ICICI Bank, Infosys, TCS और RIL भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में कारोबार करते दिखें. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछले दिन की तेज गिरावट की आंशिक भरपाई करता है. मिडकैप पॉकेट 0.2 प्रतिशत ऊपर उछला.
जानिए आज कैसी रहेगी बाजार की चाल
घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिल सकती है. शेयर मार्केट के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के हरे निशान में कारोबार करने की संभावना है.
भारतीय शेयर बाजार में आज मार्केट की चाल स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई पर निर्भर करेगी. खासतौर पर, मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में, जहां पिछले सेशन में बेंचमार्क के नए शिखर पर पहुंचने के बावजूद तेज बिक्री दर्ज की गई थी. साथ ही, आज निवेशकों की एनएलसी इंडिया पर नजर रहेगी, क्योंकि सरकार ने ओएफएस के जरिए कंपनी में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: महाशिवरात्रि से पहले सोने की कीमत में तगड़ा उछाल, जानिए चांदी का भाव