आगराः यूपी के आगरा में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोठी मीना बाजार मैदान में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के दबे कुचले लोगों का हित किया. आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सम्मान हो रहा है. बाबा साहेब का सम्मान का मतलब दबे कुचले लोगों का सम्मान, संविधान का सम्मान.
उन्होंने कहा कि पीएम ने महर्षि बाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया. इसी तरह वाराणसी में सांसद बनने के बाद संत रविदास जी ने नाम का प्रसार किया. आज वाराणसी में घाटों में सुंदरता है.
आगरा के महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम बाबा साहेब के नाम पर किया गया. आज 5248 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी आगरा को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के जितने भी अनुसूचित जाति के छात्र हैं, उनकी स्कालरशिप दोगुनी की गई है. आज अनुसूचित जाति के जितने भी लोग हैं, वह जहां पर रह रहे हैं, उस जमीन का पट्टा उनके नाम पर किया जाएगा. फिर उन्हें आवास की सुविधा दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि भापजा वही पार्टी है, जिसने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की. पीएम की अवधारणा सबका साथ सबका विकास के साथ देश आगे बढ़ रहा है. आप सब लोग आए हैं तो ब्रज भूमि का भ्रमण जरूर कीजिए. आगरा शिवाजी महाराज की पराक्रम की जमीन है.